HRAI संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जिनको विश्व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा सम्मानित किया गया है।
Jamshedpur : आज दिनांक – 23 जून, 2021 दोपहर 3 बजे भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (Humanrights Association of India) HRAI Jharkhand state team द्वारा कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए हमारे समाज से वंचित कुष्ठ रोगियों में भोजन, फल एवं जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया, साथ ही उनकी दैनिक समस्याओं से भी रूबरू होते हुए उनके बीच कुछ पल बिताकर खुशियां बांटने की कोशिश कि गयी।
इस कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता HRAI – Jharkhand के प्रदेश प्रमुख प्रांतिक कुमार दास जी द्वारा कि गयी, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अनुनय श्याम कमल, जिला अध्यक्ष एस.एन. पाल, जिला महिला प्रमुख श्रीमती गायत्री श्याम कमल, कपूर दास, प्रतिम. के. दास, आर एन चटर्जी (स्टेट डिप्यूटी सेक्रेटरी), दुर्गा राव, संतोष मिश्रा, शंकर लाल यादव, भंवर सिंह, विजय साहू, कुमारी मोनिका एवं Jamshedpur Team द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन का मुख्य ध्येय सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और समाज से ठोकर खाए व्यक्ति को उनका मान सम्मान एवं अधिकार वापस लौटाने में मदद करना है, साथ ही समाज के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मानव सेवा का कार्य भी करते रहना है।
पढ़ें खास खबर–
तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।
कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?
ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज।
खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी