हादसा : शनिवार 05 फरवरी, 2022
पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में लोगों से भरी एक कमांडर जीप खाई में गिर गई। जिस कारण मौके पर ही चालक की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। कमांडर जीप पर सवार सभी लोग सारंडा के छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट के बाद कुमडीह गांव लौट रहे थे। गांव से दो किलोमीटर पहले जीप खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मारा गया चालक भोला किरीबुरू का रहनेवाला था। घटना देर शाम की बतायी जा रही है।
बता दें कि शनिवार को छोटानागरा में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण वन व कृषि उत्पादों को बेचने और जरूरत की चीजें खरीदने जीप व अन्य वाहनों से आते हैं और हाट-बाजार कर देर शाम गांव लौटते हैं। शनिवार को भी किरीबुरू की कमांडर जीप से कुमडीह के ग्रामीण छोटानागरा हाट गये थे और बाजार कर बहदा गांव के रास्ते कुमडीह लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमडीह गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले एक मोड़ पर कमांडर जीप अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी। गौरतलब है कि कुमडीह गांव सारंडा का घोर नक्सल प्रभावित गांव है। इस कारण सूचना मिलने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है। कुमडीह और आसपास के गांवों के ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में लगे थे।