Jamshedpur : रविवार 01 जनवरी, 2023
परसुडीह के त्रिवेणी चौक से सिद्धू कानू चौक के मध्य पर गैल कंपनी द्वारा विगत कई दिनों से गैस पाइप लाइन का काम किया जा रहा है, जिसमें नियमों को ताक में रखकर पूरे काम को किया जा रहा है। सिद्धू कानू चौक से त्रिवेणी चौक मध्य में गैस पाइप के लिए जो गड्ढा खोदा गया था, उस पर ढलाई का काम चल रहा था जो कि नियम के अनुसार 4 इंची का होना चाहिए था। लेकिन वहां मात्र डेढ़ से 2 इंच का ढलाई किया जा रहा।
ग्रामीणों की सूचना पर सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक जी के द्वारा इसका पुरजोर विरोध करते हुए काम को रुकवाया गया। इसके कुछ दिन पहले विद्या पली क्षेत्र पर गैल कंपनी द्वारा जितने भी गैस पाइप के गड्ढे किए गए थे। उस पर कहीं डेढ़ इंची कहीं 2 इंची की ढलाई है। नियमों को ताक पर रखते हुए पूरे काम को किया जा रहा है।
जब सेवा ही लक्ष के अध्यक्ष विद्या पली में जांच की तो जांच के दौरान गेल कंपनी के इंजीनियर और हाई अथॉरिटी ऑफिसर द्वारा स्वयं जांच किया तो नियमों को ताक पर रखकर काम किया गया, यह सही पाया। कथाकथि के अनुसार अभी सेवा ही लक्ष के अध्यक्ष के द्वारा यह फरमान जारी किया गयाकी इस क्षेत्र में जितना भी काम चल रहा है, उसे अब बंद कराएं। गड्ढे सही ढंग से नहीं हुई है और ना ही पाइप सही ढंग से लगाया गया है। ऊपर से ढलाई भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। ऊपर से क्षेत्र की जनता पर यह आरोप लगाया गया है की ढलाई करने के लिए ठेकेदार की तरफ से पैसे की मांग की जाती है। यह मामला जाँच का विषय है।
लोगों की जान कब तक सस्ती रहेगी ?