Jugsalai : सोमवार 31 अक्टूबर, 2022
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 2016 में गैर संवैधानिक रूप से बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन की ओर से दिनांक 27 मार्च 2018 को दायर की गई रिट याचिका नंबर 1601, 2018 की सुनवाई हाईकोर्ट के डबल बेंच मैं 17 अक्टूबर 2022 को हुई और अगली सुनवाई दो नंबर को होगी।
इस संदर्भ में आज जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उच्च न्यायालय के वरीय एडवोकेट श्री ए के सहानी जी से मिला एवं उनसे परामर्श कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। श्री सिंह के साथ रामा शंकर शर्मा, सरवन देबूका, के के शुक्ला आदि शामिल थे।
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन की हुई एक बैठक में 3 गुना होल्डिंग टैक्स रुकवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी, विधायक श्री मंगल करण जी, विधायक श्री सरजू राय जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। वही यह निर्णय भी लिया गया कि जब तक बढ़ाया हुआ 3 गुना होल्डिंग टैक्स को पूरी तरह निरस्त नहीं कर दिया जाता तब तक लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत चलाया जा रहा जन आंदोलन धरना प्रदर्शन आदि जारी रहेगा। साथ ही दूसरी ओर माननीय उच्च न्यायालय में 2018 में दायर की गई याचिका पर वरीय एडवोकेट श्री ए के साहनी जी पैरवी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की इन दोनों बिंदुओं पर लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक बढ़ाया गया होल्डिंग टैक्स पूरी तरह निरस्त नहीं कर दिया जाता।
जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन की बैठक में विशेष रुप से कमेटी के अभिभावक संरक्षक श्री जोगी मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, रामा शंकर शर्मा, सुदर्शन तिवारी, अजय कुमार पांडे, मोहम्मद सुबेद, रवि शंकर तिवारी, बाबू खान, दिलीप गुप्ता, मनोज साहू, नीरज श्रीवास्तव, उमाशंकर परिहार, देवकृष्ण दुबे, स्वर्ण सिंह लाला, जेएनयू सिंह, शिवकुमार रंगरसिया, अशोक मित्तल, रंजीत सिंह, बंटी सिंह, बुलेट तिवारी, टिल्लू शर्मा, राजेश सिंह, मुन्ना सिंह, अमृतपाल सिंह, मोनू, उदय घोष, सूरज प्रताप सिंह, संजय सिंह, अमरजीत सिंह, उत्तम मिश्रा, हाजी बदरुद्दीन आमिर खान, शाहनवाज खान, पिंटू सिंह, छोटू भाई, परवेज अख्तर, भोला, उषा देवी, बेला अग्रवाल आदि शामिल थे।