Connect with us

राजस्थान

रॉकस्टार ने 19 रन से मैच जीता, प्रशांत बने मैन ऑफ द मैच।

Published

on

रॉकस्टार ने 19 रन से मैच जीता, प्रशांत बने मैन ऑफ द मैच।

भिवाड़ी, राजस्थान (मुकेश कुमार शर्मा): भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा रेड विंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब और एमजीएच टाइटंस क्रिकेट क्लब की टीमों में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन एवीएस ग्राउंड महेश्वरी नजदीक भिवाड़ी मोड़ पर किया गया।

एवीएस ग्राउंड के संचालक अनूप यादव ने बताया कि रॉकस्टार क्रिकेट क्लब की टीम के कप्तान सन्नी चौधरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें बल्लेबाज प्रशांत ने 32, संदीप चौधरी ने 30, सन्नी चौधरी ने 26, और मनमोहन ने 27 रनों का योगदान दिया, एमजीएच टाइटंस के गेंदबाज सुमित ने 3, संदीप रावल और नंदू पार्षद ने 2-2 विकेट, जसवीर और अनूप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

इसके जवाब में एमजीएच टाइटंस क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाकर दो विकेट से कांटेदार मुकाबला हार गई, जिसमे दिनेश बेदी ने 20 रन, मानव कंबोज ने नाबाद 24 रन, रंजीत बारीक ने 22 रन और कुलदीप ने 11 रनों का योगदान दिया और रॉकस्टार टीम के गेंदबाज कुलवंत ने 3 विकेट, मानव नेहरू और प्रशांत ने 2-2 विकेट और अंकुश नागपाल ने 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें : सोनारी एयरपोर्ट से लापता ‘Cessna 152’ एयरक्राफ्ट की तलाश में महत्वपूर्ण प्रगति, चांडिल डैम से एक शव बरामद.

मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर रॉकस्टार के प्रशांत मैन ऑफ़ द मैच बने, उन्हें यूके स्पोर्ट्स और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की और से टी शर्ट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड संदीप चौधरी, बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड सुमित को दिया गया।

इस मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, अनूप यादव, यूके स्पोर्टस के डायरेक्टर मोनू, नरेश दायमा, पूर्व पार्षद दयानंद करहाना, आरजे तालीम, मानव कंबोज, मनीष यादव, सन्नी चौधरी, संदीप चौधरी, मानव नेहरू, विजय बडोल, अंकुश नागपाल, विशाल गुप्ता, मनमोहन, प्रदीप नेगी, धर्म चौधरी, कुलवंत, सुमित, जसवीर, रंजीत, संदीप साकेत, सोनू राव, विक्की गुज्जर, पी सी भट्ट, संदीप रावल सहित कई खिलाडी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *