जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कपाली गांव में विशेष शिविर का शुभारंभ 29 दिसंबर 2023 को किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक किया जाएगा।इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़, वरिष्ठ स्वयंसेवक मानव घोष उपस्थित थे।
विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। विशेष शिविर के पहले दिन गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया एवं बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया गया। सभी स्वयंसेवकों के द्वारा गांव की साफ सफाई का कार्य किया गया।
इसके तहत पूरे गांव के क्षेत्र को झाडू लगाकर सड़कों एवं मैदानों से गंदगी को साफ किया गया। स्पेशल कैंप का आयोजन एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज के नेतृत्व में किया जा रहा है। कैंप के लिए एनएसएस इकाई के सक्रिय 30 स्वयंसेवकों का चयन किया गया। टीम प्रमुख वर्षा चौधरी के टीम में मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अरशद, बेबी, तिशा, टीम प्रमुख मोबीना बेगम के टीम में अफसाना, आस्था, सूरज, सुनील, टीम प्रमुख नाज़िया तब्बसुम के टीम संजना, अनीषा, नीलेश, देवराज, टीम प्रमुख जय कृष्ण धारा के टीम में बिट्टू, विनीता, आइशा, मो. अरमान, नाज़िया उपस्थित रही।