जमशेदपुर । झारखंड
रामाधीन बागान में भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 24 दिसंबर को किया गया और यह कार्यक्रम 30 दिसंबर 2023 तक चलेगा । इस मौके पर मथुरा वृन्दावन से पवन कृष्ण गौतम पधारे हुए हैं जो 7 दिन तक भगवान कृष्ण की जन्म से लेकर उनकी रासलीला और सारी बातें कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को बताते हैं। यह कार्यक्रम कुसुम मधुबन बिहारी गौ सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का पूरे देश में प्रचार प्रसार करना और कृष्ण भगवान की लीला के बारे में बताना और गौ माता की सेवा करना है। इस कार्यक्रम के संचालक शिव कुमार सिन्हा और काली पूजा कमिटी रामाधीन बागान का मुख्य योगदान है। इस भागवत कथा का आयोजन पिछले 10 वर्षों से करते आ रहे हैं जिसमें सभी श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में आज राजा बलि की कथा को श्रवण कराया गया जिसमें भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर राजा बलि को छलने आए थे राजा बलि से तीन पग पृथ्वी मांग कर राजा बलि को निधन कर दिया अंत में राजा बलि ने भगवान से ऐसी करुणा की कि भगवान की भी आंखों में आंसू आ गए और राजा बलि को स्वतन लोक का राज्य दे दिया जिस राज्य को देवता भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं इस प्रकार भगवान ने राजा बलि पर कृपा बरसाए। इस कार्यक्रम के अवसर पर गौरव गौतम, रवि शर्मा, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, अहिल्या देवी, अनिल कुमार गुप्ता, उमेश यादव, नीलम गुप्ता, उषा रानी दास, शांति देवी, संजय कुमार, छोटु पांडे, उपेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।