जमशेदपुर | झारखण्ड
राज्य स्तरीय अनुसमर्थन टीम द्वारा मुसाबनी प्रखंड के तेरेगा फॉरेस्ट ब्लॉक एवं मेढ़िया पंचायत का निरीक्षण किया गया। इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, कनीय अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे। टीम द्वारा तेरेगा पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांव में चल रहे मनरेगा के तहत आम बागवानी, दीदी वाड़ी, आवास आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
मनरेगा योजना अंतर्गत सिचाई नाली, तलाब निर्माण प्रधानमंत्री आवास, फुलो झानो योजना आदि योजना का निरीक्षण किया गया एवं आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई। तथा कार्य देखकर काफी संतुष्ट हुए। इसके बाद फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 15 वित्त आयोग से निर्मित नाली को देखा गया और कहा गया कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए कार्य को ससमय पूर्ण करें। इसके बाद मेढ़िया पंचायत का सिचाई कूप का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जेएसएलपीएस, मनरेगा, 15 वित्त आयोग आदि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।