जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके में पांच बत्ती चौराहे के पास एक नाले से पुलिस को एक महिला की लाश टुकड़ों में बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इस लाश का कनेक्शन बीकानेर से हो सकता है। फिलहाल, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद बाकी अंगों की तलाश करने में जुटी है। जानकरी है की अब तक सर, हाथ और कुछ अन्य अंग बरामद हुए हैं। इस कृत्य से न मानवता शर्मसार हुई है।
स्थानीय नगर प्रशासन की टीम और पुलिस की मदद से शव के अन्य टुकड़ों की तलाश की जा रही है। वहीँ पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिसके मदद से हत्यारों का पता लगाया जा सकता है। जांच के द्वारा ही यह पता चला है कि शव महिला का है। इस मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: CRIME: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 200 लीटर शराब और 1.50 क्विंटल जावा महुआ बरामद
बीकानेर पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या 15 जून को हुई थी। 15 जून को बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में एक महिला का कटा हुआ धड़ मिला था। इसके बाद बीकानेर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक संदिग्ध गाड़ी को चिन्हित कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला जोधपुर की थी और बीकानेर में उसकी हत्या की गई थी। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार प्लास्टिक के एक बोरे में उक्त महिला का सर और कुछ ही दुरी पर अन्य बोरे में उसके दोनों हाथ मिले हैं। आशंका है कि उक्त महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है। नाले की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों ने प्लास्टिक के दोनों बैग हटाए और जब उन्हें खोला तो पुलिस को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : Crime Diary: Murder of 18-year-old daughter, father confesses crime 18 वर्षीय बेटी की हत्या, पिता ने कबूला जुर्म ।
रातानाडा थाना पुलिस के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले बीकानेर जिले के जय नारायण व्यास थाना क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र में एक सुनसान स्थल पर एक अज्ञात लाश मिली थी, जिसके पैर, दोनों हाथ और सिर गायब थे। आशंका जताई जा रही है की कहीं यह वही महिला की लाश तो नहीं। महिला के दोनों पैरों की तलाश जारी है, पुलिस को आशंका है की वह किसी तीसरे शहर में मिल सकते हैं। वहीँ पुलिस का मानना है कि महिला के पति या मंगेतर ने यह कृत्य किया है।
हालाँकि फॉरेंसिक टीम की मदद से दोनों जिलों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। बीकानेर एसपी इस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की उम्मीद है।