जमशेदपुर | झारखण्ड
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। एरिया ऑफिसर ऐप में कम प्रगति होने पर प्रखंड पोटका, गुड़ाबांदा, पटमदा, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ एवं चाकुलिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण नहीं करने पर अप्रसन्न्ता प्रकट करते हुए सभी को 13 जून तक 75% एरिया ऑफिसर ऐप में निरीक्षण प्रतिवेदन योजना/ स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा 50-50 योजना का निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड किया जाना होता है, जिसकी समीक्षा भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से की जाती है।
जिले में लंबित 32 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में पिछले एक माह से प्रगति नहीं होने पर पटमदा(12), पोटका (11), डुमरिया(9) प्रखंड को 15 दिनों के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र को पूरा करने का निर्देश दिया गया, साथ ही अमृत सरोवर योजना अंतर्गत संबंधित प्रखंडों को निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन, आधार बेस्ड पेमेंट, योजना कंप्लीशन 5 योजना का क्रियान्वयन प्रत्येक गांव में एवं सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । प्रत्येक पैरामीटर में प्रखंड पोटका की प्रगति कम पाए जाने पर एवं आंगनबाड़ी केंद्र को समय में पूर्ण करने में रुचि नहीं लेने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया साथ ही योजनाओं को लंबित रखे जाने के फलस्वरूप सहायक अभियंता पोटका पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में जुड़े।