जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन की तैयारियों के बीच गरीबों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। टाटानगर रेलवे क्षेत्र में कई झोपड़ीनुमा घरों और दुकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है, जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं और छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी छिन गई है। समाजवादी चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक गरीबों को न तो आशियाना दे सके हैं और न ही रोजगार। वहीं, रेलवे और जिला प्रशासन गरीबों पर रहम न करते हुए उन्हें बेघर करने में जुटी है। श्री पप्पू ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे गरीबों को अपना दुश्मन समझते हैं और यह पार्टी अमीरों और पूंजीपतियों की ही पार्टी है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जितना भी प्रयास कर ले, झारखंड की सत्ता में लौटना उसके लिए संभव नहीं होगा। विधानसभा चुनावों में भाजपा को उसकी स्थिति का सही आभास हो जाएगा। हेमंत सोरेन की सरकार को सामाजिक न्याय की सरकार बताते हुए श्री पप्पू ने कहा कि भाजपा ने ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर इस सरकार को गिराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। उन्होंने दावा किया कि कोल्हान प्रमंडल के 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है और आगामी चुनाव में भी भाजपा बुरी तरह विफल रहेगी।