जमशेदपुर | झारखण्ड
आज करीम सिटी कॉलेज में हिंदी विभाग के तत्वावधान में सी सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय भाषा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हिंदी प्रतिष्ठा के विद्यार्थियों ने सी सुब्रह्मण्यम भारती की तमिल कविताओं के हिंदी अनुवाद का पाठ किया । कविता पाठ सुशांत, अनीश, पूजा, मारिया, शाश्वत, रामानंद, परवीन, मनीष, राहिल, राज, राहुल, खुशबू आदि विद्यार्थियों ने कुशलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस से आई डॉ सरिता बुधू, अध्यक्ष, भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन, रहीं। उन्होंने भारतीय भाषाओं में विविधता के सौंदर्य को उकेरते हुए भारत की प्रत्येक भाषा का उत्थान करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ मो. रेयाज ने हिंदी में भारत के प्रत्येक भाषा के शब्द और संस्कृति के समाहित होने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुभाषचंद्र गुप्ता ने भाषा और संस्कृति के अंतरसंबंध को विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ संध्या सिन्हा ने सी सुब्रह्मण्यम भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके देशप्रेम की कविताओं के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्र सुशांत बोबोंगा तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा खुशबू ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की ओर से डॉ सरिता बुधू को शॉल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।