जो खाकी में किया वो खादी में करेंगे डा. अजय,समाजिक समरसता बिगाड़ने चाहती है बीजेपी – सुखदेव भगत
जमशेदपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई एक परिवार की गुंडागर्दी, और कुशासन के खिलाफ है. मैंने संवैधानिक पद पर रहते हुए ईमानदारी से अपने जिम्मेवारी का निर्वहन किया. कभी संवैधानिक पद का दुरुपयोग नहीं किया.
सांसद के तौर पर ईमानदारी से काम किया हूं. मेरा रिकार्ड जमशेदपुर की जनता के सामने है. यही कारण है कि मुझे जमशेदपुर पूर्वी की जनता का प्यार औऱ स्नेह मिल रहा है. जनता ने जो मान सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी हूं.
मैं विश्वास दिलाता हूं कि जमशेदपुर की जनता को कभी निराश नहीं करुंगा. लेकिन जिस प्रकार रघुवर दास संवैधानिक पद पर रहते हुए पद की गरिमा को तार तार कर रहे है वह एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. रघुवर दास के परिवार के द्वारा मेरे समर्थको को धमकाया जा रहा है. यह गलत बात है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का पूरा समर्थन मुझे मिलेगा और भारी मतों से जनता की जीत होगी.
जो खाकी में किया वो खादी में करेंगे डा. अजय,समाजिक समरसता बिगाड़ने चाहती है बीजेपी – सुखदेव भगत
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता ने डा. अजय को खाकी में काम करते देखा है.
पुलिस कप्तान के तौर पर डा. अजय नें जमशेदपुर में शांति और अमन कायम किया था. अब वही काम वो खादी में भी ईमानदारी से करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी फूट डालों और राज करों की संस्कृति को अपनाकर यह चुनाव जितना चाहती है. बीजेपी का बटोगे तो कटोगे का नारा भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है.
बीजेपी सामाजिक समरसा को बिगाड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जमशेदपुर पूर्वी में एक परिवार का आतंक 25 वर्षों से कायम है, इससे जनता मुक्ति चाहती है. जनता के लिए इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारी मतों से डा. अजय की जीत होगी.