जमशेदपुर | झारखण्ड
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं मेपल के संयुक्त तत्वाधान से साकची अग्रसेन भवन में 21 जनवरी Sunday को रक्तदान शिविर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40 वा मंच स्थापना दिवस एवं 75 वा गणतंत्र दिवस एवं श्री राम लाला अयोध्या का स्वागत हेतु रक्तदान शिविर मेरा लहू देश के नाम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया।
वीबीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से य शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी 1:00 बजे शिविर में आने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
अध्यक्ष मोहित मुनका ने कहा मेरा लहू देश के नाम इस थीम के साथ यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है सभी सदस्यों जोरों शोरों से शिविर की तैयारी में जुट गए हैं विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सजोजक पंकज मुनका ने बताया हर तीन माह के इंतकाल पर साल में चार बार रक्तदान शिविर लगाया जाता है। प्रत्येक रक्त दाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसे शिविर को सफल बनाने हेतु हैंड बिल, ई रिक्शा, पोस्ट कैंपेनिंग एवं डोर टू डोर कैंपेनिंग किया जा रहा है।
मौके पर अध्यक्ष मोहित मुनका, पूर्व अध्यक्ष मनीष बंसल, पंकज संघी ,संयोजक पंकज मुनका, सहसंयोजक अनिमेष चपोलिया, पवन च्वाचवारिया शिविर को सफल बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।