Jamshedpur : सोमवार 31 अक्टूबर, 2022
आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं आज़दनगर थाना शांति समिति की तरफ से आज़ादनगर थाना क्षेत्र के पंप हाउस छट घाट में आने वाले छठव्रतियों के लिए जीसू भवन के पास सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया। इस शिविर में फर्स्ट एड, एंबुलेंस और शुद्ध पे जल की व्यवस्था थी। साथ ही अप्रिय घटना अथवा आपातकालीन परिस्थिति के लिए निःशुल्क वाहन एवं एम्बुलेंस उपलब्ध था।
प्रत्येक वर्ष की भांति आस्था एवं पवित्रता के इस पावन महापर्व “छट” के अवसर पर इस कैंप का आयोजन किया गया था। सुबह सभी छठ व्रतियों ने पुलिस प्रशासन, शांति समिति और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों को प्रसाद एवं तिलक के साथ आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर छठ घाट का निरीक्षण करने मुख्य रूप से पहुंची जिला पूर्वी सिंहभूम की उपयुक्त महोदया विजया जाधव, एडीएम लॉयन ऑर्डर नंदकिशोर लाल, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद।
उपयुक्त महोदया ने छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा लगाए गए मेडिकल हेल्प डेस्क की काफी प्रशंसा की और कहा कि समाज में ऐसी संस्थाओं का होना हमारे समाज को गौरान्वित करता है। वहीं एडीएम लॉयन ऑर्डर ने संस्था के सभी सदस्यों एवं आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया साथ ही इस व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रसंशा की।इस अवसर पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यही भारतीय संस्कृति है जहां सभी धर्म और समुदाय के लोग मिलकर प्रत्येक धार्मिक उत्सव को मनाते हैं और एकदूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं। वहीं आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा एवं आज़दनगर थाना के छट घाट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शादाब अनवर ने मुस्लिम समाज की ओर से इस तरह के सेवा शिविर की व्यवस्था को देख कर संस्था की काफ़ी प्रसंशा की।
आज छठ पूजा के दौरान इंटेकवेल घाट पर एक छठव्रती चकराकर बेहोश हो गई थी जिसे संस्था के वाहन ने उनके घर तक पहुंचाया, वहीं एक अन्य व्रती को गिरने से हल्की चोट लग गई थी जिनकी प्राथमिक चिकित्सा सहायता की गई।
इस सहायता शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, हाजी अयूब अली, हाजी मोहम्मद सिद्दीक अली, हाजी सैयद मंजर अमीन, हाजी अब्दुल, हफीज मास्टर बदरू, मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन, मोहम्मद एजाज अंसारी, अफताब आलम, मीनू खान, राजू गोराई, सुरेंद्र शर्मा और प्रमोद गोराई उपस्थित हुए।