जमशेदपुर | झारखण्ड
आकांक्षी प्रखण्ड के सदर्भ में मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवकों के संग बैठक की गई। बैठक में अप्रैल के अतिंम सप्ताह में हुई बैठक में लिए गए निर्णय पर समीक्षा की गई और आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मुखियाओ को दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुखिया द्वारा पंचायत अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करके उक्तों केन्द्रों में संबंधित कर्मचारी ससमय उपस्थित नहीं होते है यह समय में केन्द्र नहीं खोला जाता है तो इसकी सूची दी गई। जिस केन्द्र में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लापरवही की गई उसे प्रखंड स्तर से कारण बताओं का नोटिस दी गई।
मनरेगा में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पंचायत क्षेत्र में चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। जिन पंचायतों में मानव दिवस कम थे और योजना ना के बराबर थे उसे पंचायत में अतिरिक्त समय देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई। योजना के अन्तर्गत सभी पंचायतों में अधिक से अधिक योजना को लेकर ससमय पूरा करके का निर्देश ग्राम रोजगार सेवकों को दी गई।
पंचायत सचिवों को पंचायत को दुरूस्त करने का निर्देश दी गई 15 वित्त एवं मनरेगा के तहत सभी प्रकार के योजना को ग्राम सभा के माध्यम से लेते हुए ससमय पूरा करने का निर्देशित दी गई। किसी भी प्रकार लापरवाही होती है तो संख्त कार्रवाही की जाएगी। बैठक में प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।