Musabani : मंगलवार 17 जनवरी, 2023
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा प्रखंड अन्तर्गत माटीगोड़ा पंचायत के पोण्डाकोचा सबर बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 13 बिरसा आवास अधुरा पड़ा हुआ है उसमें न तो खिड़की लगी है और न ही दरबाजा लगा हुआ है। यह देख पंचायत सचिव को चेताबनी दी गई एक सप्ताह के अन्दर अधुरा पड़ा आवास को पूरा करे अन्यथा आप पर कार्यवाही किया जाएगा। वही काफी दिनों से बिमार छोटू सबर के बारे में जानकारी प्राप्त होेने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उचित ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्दाडीह के डाक्टर से बात करके उनका ईलाज करने का निर्देश दी गई।
फिहलाल उनको हाॅर्लिक्स और बिस्कुट दिया गया और आश्वासन दिया गया कि कल डाक्टर की टीम द्वारा आपका ईलाज किया जाएगा। साथ ही सभी सबरों के संग एक बैठक की गई और बैठक में उनकी समस्या से रूबरू हुए।
सबरों ने बताया कि नरेगा में कई सबरों का जाॅब कार्ड नहीं होने के कारण कार्य नहीं कर पा रहे है आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई के लिए बड़ाझारनाहिल जाना पड़ता है जो काफि दूर है इसके अतिरिक्त पशुपालन, खेलकूद के लिए समाग्री की मांग की गई। सभी समस्या को जानकार अद्योहस्ताक्षरी द्वारा आश्वासन दिया गया कि मनरेगा में जिनके पास जाॅब कार्ड नहीं है उसका जाॅब कार्ड तत्काल बनाने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दी गई।
आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पशुपालन हेतु संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार करने एवं खेलकूद हेतु समाग्री का प्रबंध गुरूवार तक करने का आश्वासन दी गई। इसके अतिरिक्त सभी सबरों के पास राशन कार्ड उपलब्ध थे और राशन भी संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकान से ले रहे है। मौके पर पंचायत सचिव, मुखिया आदि उपस्थित थे।