जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 12 अक्टूबर, 2023 (बृहस्पतिवार) को मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर ने सिलसिलेवार स्वास्थ्य शिविर लगाने की नीति के तहत मनोहर लाल पब्लिक स्कूल चाकुलिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां आंखों की जांच के साथ साथ शारीरिक जांच की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई तथा लोगों के बीच दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
वर्तमान समय में लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए सेवा भाव की दृष्टि से मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज जमशेदपुर के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से आए हुए लोगों ने भी उठाया। अपनी इसी नीति को लेकर मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर है जिसके तहत जो बच्चे बच्चियों स्वास्थ्य के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए 20 नवंबर 2023 तक एक ऑफर दिया गया है जिसमें ड्रेसर है जो की मैट्रिक पास बच्चों के लिए है तथा ओ०टी० और डी०एम०एल०टी जो की साइंस लेकर 12वीं पास किए हुए बच्चों के लिए है के शिक्षण शुल्क में 50% छूट का प्रावधान रखा गया है साथ ही यह भी ऑफर रखा गया है कि वह अपने नामांकन हेतु सीट बुकिंग सिर्फ ₹1000 देकर करवा सकते हैं।
इस स्वास्थ्य शिविर में न्यूट्रीशनिस्ट ऋषि देव प्रसाद, डॉक्टर विनोद सिंह, डॉ निधि यादव , और ओपीडी असिस्टेंट रेणु, न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सेवा प्रदान किया गया, साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभारी सुभाष चंद्र महतो, हेल्थ केयर प्रभारी राकेश कुमार, छात्र जानवी सोरेन, लक्ष्मी रानी, देवला हेंब्रम, बेली टूड्डू, गौरी मार्डी, पारामेडिकल कर्मचारी सुश्री छवि कुमारी, श्रीमती शशि कला देवी, श्रीमती नमिता बेहरा तथा श्रीमती मिताली नामता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।