जमशेदपुर । झारखंड
दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को मुरली पब्लिक स्कूल बागुनहातु जमशेदपुर के प्रांगण मे वाइस प्रिंसिपल शशि कला देवी की अध्यक्षता में, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की रैली निकाली गई, जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।। इस रैली में सभी बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय एकता तथा देश की संस्कृति से संबंधित स्लोगन लिख कर हाथों में पकड़े गए थे। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुछ बच्चों ने अपने विचार भी रखें।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका के द्वारा बच्चों को बताया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों मनाते हैं, तथा आजादी के बाद देश की निर्माण में उनका क्या योगदान रहा। उनके द्वारा बच्चों को देश की संस्कृति तथा राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही भविष्य में किस तरह देश की राष्ट्रीय एकता तथा संस्कृति को बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं यह भी बताया गया। मुरली पब्लिक स्कूल में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के साथ उनमें समाजिक, सांस्कृतिक तथा देश की एकता और विकास से संबंधित मूल्यों का निर्माण हो।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष कर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से प्रियंका तिवारी, सुशीला कुमारी, मालती साहू, प्रदीप राय, टीना देवी, शोभा कुंभकार शामिल हुए।