जमशेदपुर । झारखंड
दिनांक 18.05.2023 को रात्रि करीब 10:00 बजे एम०जी०एम० थाना अंतर्गत मुखियाडंगा स्थित एक स्थान पर एक कार एवं दो वाईक पर सवार होकर कुछ मन चले अपराधियों के द्वारा एक दुधारू पशु लदा ट्रक एवं उसके चालक एवं उसमें सवार व्यापारी को पिस्तौल का भय दिखा कर बंधक बना लिया गया तथा फिरौती की मांग की जाने लगी।
इस दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ और तुरंत एम०जी०एम० थाना को सूचित किये। सूचना पाकर एम०जी०एम० थाना की पुलिस तत्परता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से घटना में शामिल रोहन कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू नामक व्यक्ति को घटना में प्रयुक्त कार के साथ धर दबोचा गया और बंधक बनाये लोगों एवं ट्रक को मुक्त करा लिया गया। ट्रक चालक अखिलेश कुमार ओझा द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर एम०जी०एम० थाना में मामला दर्ज कराया गया और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान अपराधियों के द्वारा ग्रामीणों को लक्ष्य कर गोली भी फायर किया गया, जिसमें एक लड़का के हाथ में गोली लग गई, जिस कारण वह जख्मी हो गया। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एक अलग से आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर एम०जी०एम० थाना कांड स०-62 / 2023, दि०-19.05.2023, धारा-324/326/307/504/506 / 34 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
जप्त सामानों की विवरणी :-
1. एक Toyota कंपनी का कार
2. रियलमी कंपनी का एक स्मार्ट फोन,
3. अभियुक्तों द्वारा फायर किया खोखा 04 पीस,
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :-
(1) रोहन कुमार गुप्ता उर्फ पिन्टू उम्र करीब 22 वर्ष, पिता- दिलीप प्रसाद पता मुखियाडंगा, नियर हरि मंदिर, थाना-एम०जी०एम० जिला पूर्वी हिभूम जमशेदपुर।