जमशेदपुर । झारखंड
जमशेदपुर में नकली शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी करने के बावजूद अपराध बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं त्योहारी सीजन में नकली शराब खपाने की कोशिश उनके लिए सोने पे सुहागा है। आपको बता दें कि पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री मानगो जवाहर नगर के रोड नंबर 17 में थी। पुलिस द्वारा छापेमारी कर इस मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
बता दें कि पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 17 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे छापेमारी करते हुए इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहाँ से लाखों रुपए के नकली शराब मिले है, इन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 18 से 20 लाख बताई जा रही है।पुलिस इन सभी शराब को जब्त कर थाने ले गई है। शराब त्योहारी सीजन में खपाने के लिए जमा की गई थी।
आपको यह भी बता दें कि पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाली स्प्रिट, शराब की खाली बोतलें, सील और लेबल भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराब फैक्ट्री का कारोबार कमल नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। पुलिस ने गुप्त के आधार पर चलाये जा रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया और छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान ही मौके पर मौजूद कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए।