भाजपा नेता विकास सिंह और रीत इंटरप्राइजेज के मालिक राकेश गुप्ता |
Jamshedpur : बुधवार 07 दिसम्बर, 2022
मानगो एन एच-33, उमा अस्पताल के सामने स्थित मानगो कालिका नगर निवासी राकेश गुप्ता के रीत इंटरप्राइजेज दुकान में हथियार का भय दिखा कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें कि एनएच-33 स्थित मानगो कालिका नगर निवासी राकेश गुप्ता के सीमेंट और छड़ की दुकान रीत इंटरप्राइजेज में देशी कट्टा दिखाकर दो अज्ञात युवकों ने डकैती कर ली है। यह मामला उलीडीह थाना का बताया जा रहा है।
रीत इंटरप्राइजेज के मालिक राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल संध्या 6:40 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और धमकाते हुए काउंटर में रखे लगभग ₹7000 लेकर चम्पत हो गए।
राकेश गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर आपबीती बताई और कहा कि दुकान में बैठने में लग रहा है भय।
इस वारदात के बाद सहमे दुकानदार राकेश गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि संध्या 6:30 बजे के बाद अगल-बगल के सारे दुकान बंद हो गए थे मैं अपने दुकान में बैठकर पैसे का हिसाब कर रहा था इसी बीच दो ब्लैक कलर का मास्क लगाए अपराधी आए और मेरे काउंटर में सट गए और दोनों अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पैसे की मांग करने लगे कहा कि पैसे नहीं दोगे तो जान मार देंगे। दुकान में बैठने में अब भय लग रहा है।
राजेश गुप्ता ने आगे बताया कि देशी कट्टे का भय दिखाकर अपराधियों ने रुपयों के दराज को खोलने की धमकी दी। मैंने दराज खोल दिया, अपराधियों ने काउंटर में रखे हुए लगभग ₹7000 खुद निकाले और मेरा मोबाइल छीन लिया। जाते हुए उन्होंने धमकी दी कि किसी को बताऊंगा तो वे दुबारा आकर गोली मार देंगे और तेजी से भागते हुए मोबाइल दुकान में फेंक देता है।
राकेश ने देखा कि कुछ दूरी पर एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था अंधेरा होने की वजह से उन्होंने मोटरसाइकिल की पहचान भी नहीं कर पाए। और उसी मोटरसाइकिल पर दोनों सवार हो कर डिमना चौक की और भाग गए।
घटना की सारी जानकारी राकेश ने पीसीआर को देते हुए उलीडीह थाना में जाकर मामला दर्ज कराया।