फुटपाथ सब्जी वेक्रेताओं को अपना नंबर देते समाजसेवी सैकत सरकार |
Jamshedpur : रविवार 10 जुलाई, 2022
फुटकर दुकानदारों से अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है। कुछ कामचोर और गली के टुटपुँजिये नशेड़ियों द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों को न ही प्रशासन का डर है ना ही समाज का। ऐसे ही एक घटना आज सुबह 11.30 बजे सामने आई जिसमें मानगो नगर निगम क्षेत्र के डिमना रोड के फुटपाथ में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से की गई।
बता दें कि डिमना रोड में सड़क किनारे लगाने वाले फुटकर सब्जी विक्रेताओं से कोई अज्ञात नशेड़ी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक वसूली के नाम पर 10 से 50 रुपये लेता है जो कि सरकारी नियमों के खिलाफ है। हालांकि इसकी सूचना नगर निगम को दी गई लेकिन अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए उलीडीह थाने में FIR दर्ज कराने की सलाह दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवी सैकत सरकार जी को इस अवैध वसूली की सूचना आज मिली। द्रुत कार्यवाई करते हुए उन्होंने इसकी जानकारी उलीडीह थाना प्रभारी को दिया और उन्होंने तुरन्त करवाई करते हुए शक के आधार पर एक नशेड़ी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया तथा पीआर बॉन्ड भराकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
सैकत सरकार जी ने बताया कि डिमना रोड स्थित सब्जी बेचने वाले गरीब दुकानदार भाई- बहन और बुजुर्ग महिलाओं से बाजार समिति के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। यह कोई नई बात नहीं है, फुटकर दुकानदारों को खासकर सब्जी विक्रेताओं को प्रतिदिन अंजान लोगों द्वारा तंग किया जाता है।
सैकत सरकार जी ने आगे बताया कि उन्होंने सभी सब्जी विक्रेताओं को अपना सम्पर्क नंबर दिया है और कहा है कि अवैध वसूली के नाम पर कोई भी यदि उन्हें परेशान करता हैं तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दे।