Jamshedpur : सोमवार 13 जून, 2022
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी द्वारा लगातार मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर समस्याओं को एकत्रित कर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के मानगो कार्यालय तथा मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों के सहयोग से निराकरण कराया जा रहा है।
पिछ्ले सप्ताह ही मानगो बालीगुमा भीम नगर क्षेत्र के दौरे के दौरान वहां का मोटर खराब पाया गया था जिसे नगर निगम के पदाधिकारियों के सहयोग से दो दिनों में ठीक कर लगवा दिया गया।
कल दिनांक 12/6/22 को मानगो एनएच स्थित दलमा बेस कॉलोनी के लोगों ने आग्रह किया की वहां पैबर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है लेकिन क़रीब 100 मीटर छुट जा रहा है साथ ही नाली निर्माण का भी रिक्वेस्ट किया। उन्होनें तुरंत माननीय मंत्री जी के मानगो कार्यालय प्रभारी श्री अजय मिश्रा से बात की। आज कॉलोनी के कुछ लोग विधायक कार्यालय गए। वहां से त्वरित कारवाई हुईं और नगर निगम से जेई ने जाकर क्षेत्र का मुआयना किया और जल्द कार्य हो जाने का आश्वासन दिया।
मानगो बैकुंठ नगर रोड दो से नाली सफाई की शिकायत का निपटारा हुआ साथ ही बैकुंठ नगर रोड चार के कचड़े के अंबार को हटाया गया।
रवि शंकर केपी ने विधायक कार्यालय प्रभारी श्री अजय मिश्रा तथा मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। और मानगो की जनता को जागरूक करते हुए कहा की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निसंकोच संपर्क करें।