Jamshedpur : रविवार 26 दिसम्बर, 2021
मानगो जयप्रकाश नगर राजीव पथ मे पानी का पाइप फटा हुआ था, जिसकी सूचना मिलने पर मानगो जन मुद्दा विकास समिति के अध्यक्ष सैकत सरकार पहुंचे और मानगो जल विभाग के सहायता से पानी के पाइप को ठीक कराया। आपको बताते चलें की मानगो में जलापूर्ति की समस्याओं को लेकर हर वक्त समाचार की सुर्खियों में बना रहता है, उसी प्रकार आज भी मानगो जयप्रकाश नगर में लगभग 5 से 6 दिनों तक पानी के मेन पाइप फट जाने के कारण आसपास के मोहल्ले का सड़क जलमग्न हो गया था।
इस समस्याओं को लेकर बस्ती वासी पीएचडी कार्यालय के जेई को इस बात से अवगत कराया लेकिन इस बात को संज्ञान में देने के बाद भी किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया गया तो इससे परेशान होकर बस्ती वासियों ने खुद के प्लंबर को बुलाकर पाइप को ठीक कराने की कोशिश की लेकिन मेन पाइप फटे होने के कारण लाइसेंसी प्लंबर ना होने के कारण काम करने से मना कर दिया गया इसको देख कर मानगो जन मुद्दा विकास समिति के अध्यक्ष सैकत सरकार को इस समस्याओं से अवगत कराया।
इस समस्या को देखने के बाद सैकत सरकार के द्वारा पीएचडी कार्यालय के एसडीओ को दूरभाष के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी गई और उसके बाद उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज शाम तक इस पाइप को ठीक कराया जाएगा और उसके तुरंत बाद शाम को एसडीओ सर के मदद से इस पाइप को ठीक कराया गया और बस्ती वासियों के द्वारा बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिला, क्योंकि यह पाइप फट जाने के कारण आधे बस्ती में पानी सही रूप में नहीं मिल पा रहा था, जबकि पानी सभी लोगों के लिए अत्यधिक आवश्यक चीज है क्योंकि पानी ना होने के कारण लोगों का दिनचर्या सही प्रकार से चल नहीं पाता है।