Jamshedpur : रविवार 05 फरवरी, 2023
जमशेदपुर शहर के प्रिय एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दलाल किशोर जी का बिदाई समारोह में शामिल होना मानगो वासियों के प्रति उनका प्रेम दर्शाता है। यह बिदाई समारोह आजादनगर थाना अंतर्गत महल इन होटल, चेपापुल, मानगो में संपन्न किया गया।
इस खास मौके पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिनमें मुख्य रूप से प्रिंसिपल विवेकानंद स्कूल डॉ निधि श्रीवास्तव, अहशीन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आसिफ महमूद, समाजसेवी अनिल मौर्य, जय दास, साबरी मस्जिद के इमाम सगीर आलम फैजी, हिंद आईटीआई के निदेशक डॉ. ताहिर हुसैन, आजादनगर थाना शांति समिति के पूर्व अध्यक्ष सैयद मंजर अमीन, सैयद आलम, आलम वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद तारिक़, कौमी तंजीम रांची के ब्यूरो चीफ शाकिर अजीमाबादी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, राष्ट्रीय कमेटी के मोइनुद्दीन अंसारी, मोहर्रम कमेटी के सदस्य फिरोज आलम, हाजी फिरोज असलम, दुर्गा पूजा समिति के अपूर्वा पॉल, हाजी अब्दुल हफीज, अनिल मंडल, सरदार जसवंत सिंह, शाहिद परवेज, मोहम्मद एजाज अंसारी, मदरसा ज़ियाया दारुल, क़िरत के अध्यक्ष कादरी असलम रब्बानी, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, सुंदरबन फेज-2 के सचिव शाहनवाज असरफ, आतिफ खान, मास्टर सिद्दीकी अली, हुसैन मस्जिद कमेटी के हाजी रज़ी नौशाद, एमजीएम अस्पताल के रिटायर्ड हाजी जमील असगर, जमीयत उलमा हिंद के सचिव हाफिज अनवर आलम, आफताब आलम, नादिर खान एवं अन्य निवासी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का संचालन ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख़्तार आलम खान द्वारा किया गया। शहर के गणमान्य लोगों द्वारा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दलाल किशोर जी को गुलदस्ता देते हुए, फूलों के हार पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही शॉल ओढ़ाकर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अभिनन्दन किया गया। साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों ने शुभकामनायों के साथ उन्हें उपहार भी दिया।
इस प्रेम को देखकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दलाल किशोर जी ने उपस्थित सभी लोगों का सहृदय धन्यवाद दिया। साथ ही मानगो वासियों के प्रति उनका प्रेम उन्हें यह कहने से नहीं रोक सका की वे नहीं जानते थे की मानगो वासी उन्हें कितना चाहते हैं। समारोह में उन्होंने शहर वासियों को संदेश दिया की आपस में मिलकर रहे और किसी भी समस्या के निदान हेतु मिलकर उसका समाधान निकाले। अंत में उन्होंने कहा कि शहर वासियों से उन्हें बहुत प्रेम मिला और जब भी उनकी जरूरत महसूस हो वे शहर वासियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीँ ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की उन्होंने खूब प्रसंशा की।
कार्यक्रम के समापन पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी ने कहा की कोरोना काल में शहर को संभालने पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दलाल किशोर जी को आज पूरा शहर जानता है। बहुत ही कम समय में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। शहर में आपकी कमी हम सभी को खलेगी। आपकी सादगी और काम के प्रति लगन युवा और बुजुर्गों को ऊर्जावान बनने की प्रेरणा देती है। अंत में उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए मानगो वासियों की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।