Jamshedpur : आज दिनांक 23 अप्रैल, 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने गरीब लड़की की शादी में किया आर्थिक मदद।
आपको बता दें कि स्लैग रोड, टीचर्स कॉलोनी, के रहने वाले सरस्वती और शेरू मुखी की लड़की अंकिता की शादी बर्मामाइंस के रहने वाले सुनीता और सूरज मुखी के बेटे ग्राम मुखी से 24 अप्रैल , 2021 को होना सुनिश्चित किया गया है। गरीबी के कारण शादी की तैयारी में कमी आ रही थी।
इसकी जानकारी मुखी समाज के अध्यक्ष बाबू मुखी को हुई तो उन्होंने शादी में आई कमी को दूर करने के लिए जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष और समाजसेवी रवि मार्डी से सहयोग की प्रार्थना की।
जिसे देखते हुए रवि मार्डी ने लड़की के घर पहुच कर शादी की कमियों को दूर करने के लिए सहयोग राशि भेंट की।
इस कार्यक्रम में लड़की और लड़की के माता-पिता के साथ भालूबासा के रहने वाले एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के राजू मुखी, मुखी समाज के अध्यक्ष बावू मुखी और अन्य उपस्थित थे।
दोस्तों युवा समाजसेवी और जनता की मदद को हमेशा तैयार रहने वाले रवि मार्डी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आज के समय में ऐसे युवक बहुत ही कम होते हैं। हमें ऐसे युवकों से प्रेरणा लेते हुए गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
पढ़ें खास खबर–
कोरोना खुद को अपडेट कर रहा है इसलिए वैक्सीन समय पर लें।
महिषासुरमर्दिनिस्तोत्रम्