पटमदा : आज दिनांक 23 जून, 2021 को जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी ने यह साबित कर दिया कि पूर्वी या पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र उनके लिए मायने नहीं रखता।
जुगसलाई के प्रभारी गोपाल दा का फोन आने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मनोज मांझी जी ने अपनी टीम के साथ पटमदा क्षेत्र में पहुंचकर बांगड़दा गांव के निमाई रजक के घर पहुंचकर निरीक्षण किया जहां पर कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। निमाई रजक काफी लोगों से गुहार लगा चुके थे लेकिन अभी तक प्रशासन या विधायक के द्वारा कोई भी सुविधा उनको प्रदान नहीं की गई थी। मनोज मांझी जी ने बरसात में उनको घर को ढ़कने के लिए त्रिपाल दिया एवं आगे भी किसी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जुगसलाई के प्रभारी गोपाल कृष्ण कालिंदी महिला, अध्यक्ष प्रीति गिल, मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार, मनीष कुमार, छोटू कुमार आदि उपस्थित थे।
पढ़ें खास खबर–
तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।
कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?
ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज।
खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।
योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी