Jamshedpur : राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड द्धारा पुर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित आज दिनांक 16 जून, 2021 को पांचवां मोबाइल चलंत टीकाकरण कैंप सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ।
Contents
भारत में आ गया वनप्लस का बेस्ट बजट 5G फोन : नोर्ड सीई 5Gक्या मानव जीवन का अंत निकट है? कोरोना की दूसरी लहर ने बर्बाद किया मानव जीवन और अब आने को बेकरार है – तीसरी लहर।ब्रह्मचर्य का पालन करे – पार्वती आसनक्या करें जिससे कोरोना ग्रसित व्यक्ति को फिर से कोरोना न पकड़े। आपके सारे सवालों के जवाब जानिए, बस एक क्लिक में।वृक्ष प्रेमी : रांची के जीतराम मुंडा। यदि आप भी पेड़ लगाने के शौकीन हैं तो इनसे प्राप्त करें निःशुल्क।
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड के वरीय उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि संगठन के सदस्यों के द्वारा विभिन्न बस्तियों में लोगों को जागरूक कर 45+ के वैसे लोग जिन्होंने अब तक टीका नही लिया उन्हें उनके क्षेत्र में जाकर टीका दिया जा रहा है।
मनीफिट टेल्को क्षेत्र के समाजसेवी श्री रंजीत सिंह जी के आवासीय कार्यालय में कैंप लगाकर टीका दिया गया। जिसमें समाज सेवी श्री रंजीत सिंह तथा उनके साथियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।
पढ़ें खास खबर–
भारत में आ गया वनप्लस का बेस्ट बजट 5G फोन : नोर्ड सीई 5G
क्या मानव जीवन का अंत निकट है? कोरोना की दूसरी लहर ने बर्बाद किया मानव जीवन और अब आने को बेकरार है – तीसरी लहर।
ब्रह्मचर्य का पालन करे – पार्वती आसन
क्या करें जिससे कोरोना ग्रसित व्यक्ति को फिर से कोरोना न पकड़े। आपके सारे सवालों के जवाब जानिए, बस एक क्लिक में।