आदित्यपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार संध्या 4:00 बजे आदित्यपुर -2 के रोड नंबर 14 स्थित सामुदायिक भवन में मजदूर वर्ग की पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) का 75 वां स्थापना दिवस के अवसर पर लगातार बढ़ती महंगाई, व्यापक बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, मजदूरों का शोषण, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, शिक्षा के निजीकरण-व्यापारीकरण सहित सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम सभा की गई।
इस आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में SUCI (C) पार्टी के राज्य कमिटी सदस्या कॉ. लिली दास उपस्थित थी। कार्यक्रम में प्रख्यात कवि श्री श्यामल सुमन, वार्ड पार्षद मालती देवी (वार्ड 32), प्रभासनी कालुंडिया (वार्ड 35) तथा रिंकू राय (वार्ड 31), SUCI (C) के वरिष्ठ सदस्य कॉम. आशीस धर के अलावे सैंकड़ों की संख्या में आम जनता उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण के साथ शुरू हुई। संगीत मंडली द्वारा महान 24 अप्रैल व कॉम. शिवदास घोष पर रचित गीत के अलावे अंतराष्ट्रीय सर्वहारा वर्ग पर रचित गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य वक्ता कॉ. लिली दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में एक तरफ देश का प्रत्येक तबका बेतहाशा महंगाई, भयावह बेरोजगारी, शोषण को झेलने के लिए मजबूर है, दूसरी ओर धार्मिक उन्माद, सांप्रदायिकता, जातीय विद्वेष ने देश भर में जहर फैलाकर सामाजिक सौहार्द को नष्ट करने का काम कर रहा है। कुल मिलाकर ऐसा एक दूषित वातावरण समाज में तैयार हो रहा है जिसने आम जनता के जीवन को बेहाल बना दिया है। इस स्थिति से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है- और वह है, एक सही क्रान्तिकारी पार्टी के नेतृत्व में सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर-किसानों, छात्र-युवाओं के संगठित और जुझारू आंदोलन।
क्रांतिकारी पार्टी SUCI (C) पूरे देश भर में जनसमस्याओं के खिलाफ आंदोलन संगठित कर रही है। यही समय की मांग है इस आंदोलन को और व्यापक व मजबूत बनाने की। उन्होंने आह्वान किया कि देश की आम जनता की मुक्ति के लिए संघर्ष के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए महान मार्क्सवादी चिंतक कॉमरेड शिबदास घोष के विचारों की रोशनी में बनी भारत की क्रांतिकारी पार्टी SUCI (C) को मजबूत बनाएं। कार्यक्रम का संचालन कॉम. सुशांत सरकार तथा धन्यवाद ज्ञापन कॉम. विष्णु देव गिरी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मौसमी मित्रा, गौतम महतो, रूपा सरकार, देवा मुखी, राजू कुमार, विशाल सिंह, संतोष, अंबिका कुमारी आदि का अहम योगदान रहा।