चाईबासा (जय कुमार ) : आज टोंटो प्रखण्ड के बामेबासा में ग्रामीणों के उपस्थिति में दो महीनों से खराब,,ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किए। खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलकर नया 63केवी ट्रांसफार्मर मंत्री श्री दीपक बिरुवा के प्रयास से उपलब्ध कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्यक्त किया।
आज़ाद कीर्तिमान क्लब के पदाधिकारीगण वा सदस्यों ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किया,जिसमे आजाद कीर्तिमान क्लब के सदस्यों ने बताया कि माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा जी का प्रयास से ही सड़क वा प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम मिला।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास से 20 वर्ष 59 साल के महिलाओं को मईया सम्मान योजना, बिजली,माफी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,, अन्य जनहित कार्य शुरु किया।
यह भी पढ़ें : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का हुआ आयोजन
प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य में अनियमियता पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिए। आज जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, टोंटो प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती अनिता बारी, मुखिया श्री मंगल सिंह कुंटिया, ग्रामीण मुंडा श्री केरसे बारी, पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, जतरा दिऊरी जर्मन बारी, रंजीत गोप, जीतू बारी, बामिया बारी, मखिंद्र सिंह बारी, चोकरो बारी, मोहन सिंह बारी दामोदर बारी, सेबून बोयपाई, महेश बारी, संजय बारी, सिदिऊ बारी, सिकंदर बारी, ईश्वर बारी, अर्जुन गोप, जॉन कुदादा, सुरा बारी, साधु चरण बारी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।