जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रधान सचिव,
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय (निगरानी) विभाग,
झारखण्ड सरकार।
महाशया,
विगत दो तीन दिनों से मीडिया में खबरें प्रकाशित-प्रसारित हो रही हैं कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो (एसीबी) ने मेरे विरूद्ध टेल्को, जमशेदपुर के किसी जी कुमार द्वारा लगाए गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच करने के लिये प्राथमिक जाँच कराने की अनुमति निगरानी विभाग से माँगा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के जमशेदपुर के कतिपय समर्थकों ने यही आरोप जुलाई 2021 में भी मेरे उपर लगाया था और जमशेदपुर से राँची जाकर माननीया राज्यपाल महोदया से इनकी जाँच कराने की माँग किया था। मैं इन भ्रामक आरोपों का तथ्यगत जवाब उस समय भी दे दिया था।
मेरा निवेदन है कि यदि एसीबी ने इस आशय का कोई आग्रह पत्र विभाग को भेजा है तो कृपया शीघ्रातिशीघ्र एसीबी को इन आरोपों की जाँच करने का आदेश दे दिया जाय। यदि विभागीय विवेचना में आरोप आधारहीन पाए जाते हैं, तब भी इनकी गहन जाँच करने का आदेश एसीबी को दिया जाए और एक समय सीमा के भीतर यह जाँच पूरा करना सुनिश्चित कराया जाए।
इसके अतिरिक्त मेरा यह निवेदन है कि:-
1. एसीबी ने मेनहर्ट घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास एवं अन्य की भूमिका के बारे में जाँच पूरा कर एक वर्ष से अधिक समय पहले जाँच प्रतिवेदन जमा कर दिया है। जांचोपरांत एसीबी ने श्री रघुवर दास को अभियुक्त नम्बर-1 बनाया है। सुना है कि विभाग ने इसपर विद्वान महाधिवक्ता से परामर्श माँगा है। इस मामले में एसीबी को आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए।
2. झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह-2016 के अवसर पर राज्य के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच टॉफ़ी, टी-शर्ट बाँटने तथा गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम कराने में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास की मिलीभगत से जमशेदपुर के इनके लगुओं-भगुओं ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसकी जाँच भी सरकार के निर्देश पर एसीबी पूरा कर चुकी है। जहाँ तक मेरी जानकारी है कि जाँच में श्री रघुवर दास एवं अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो चुके हैं।
अनुरोध है कि वर्णित विवरण के आलोक में मेरे उपर लगे आरोपों की त्वरित जाँच कराने का आदेश एसीबी को दें। बेहतर होगा इस मामले में पीई दर्ज करने के बदले एफआईआर दर्ज कर जाँच की कारवाई करने का आदेश आप एसीबी को दें। साथ ही रघुवर दास के विरूद्ध पूरी हो चुकी उपर्युक्त एसीबी जाँच के फ़लाफल के अनुरूप श्री रघुवर दास एवं अन्य के विरूद्ध मुक़दमा दायर करने की विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश भी आप एसीबी को देना चाहेंगी।
प्रतिलिपि: महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो, झारखण्ड, राँची को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित।