जमशेदपुर | झारखण्ड
भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के मार्गदर्शन में आकांक्षी जिला पूर्वी सिंहभूम में पंचायत स्तर पर ‘वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण’ विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। एसएलबीसी के दिशा निर्देश में जिले के सभी बैंक अपने-अपने पोषक क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत एवं प्रखंड में 15.02.2023 से 15.08.2023 तक शिविर का आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया की मनीफिट शाखा द्वारा अपने क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक संतोष कुमार एवं जेएनएसी की गीता कुमारी ने वित्तीय समावेशन से किस तरह सशक्त हुआ जाए, इससे जुड़े सरकार की विभिन्न योजनाएं जो बैंकों द्वारा चलाई जा रही है इसकी जानकारी शिविर में आए लोगों को दी।
शिविर में आए लोगो ने जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा बीमा कराया व सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जानकारी लेने की उत्सुकता दिखाई। कैम्प में भारी तादाद में जनधन खाते बीसी द्वारा खोले गए। कैंप में मौजूद बैंक ऑफ़ इंडिया मनिफिट शाखा प्रबंधक हेमंत हांसदा ने मुद्रा ऋण के आवेदन स्वीकार किए और लोगों को भी जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना एवं बचत खाता खोलने के लिए प्रेरित किया। कैंप को सफलता पूर्वक आयोजित करने में बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के मार्केटिंग टीम के विश्वजीत का बहुमूल्य योगदान रहा।