12 फरवरी की रात भारत के उत्तरी हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। एनसीएस (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी शेयर की। भूकंप 74 किमी की गहराई से उठा था। जिसका पैमाना 6.3 रिक्टर मापा गया। भूकम्प का प्रसार क्षेत्र काफी बड़ा था। जिसमें भारत का उत्तरी हिस्सा – पंजाब, जम्मू – कश्मीर, दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर, पश्चमी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।