Jamshedpur : सोमवार 15 अगस्त, 2022
भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल के द्वारा सिंहभूम डिस्टिक एसोसिएशन ऑफ द डेफ जमशेदपुर के कार्यालय कदमा में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और 76वें स्वतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किए। झंडोत्तोलन के पश्चात उन सभी ने राष्ट्रीय गान उन लोगों का साइन लैंग्वेज पर गाया। और उन लोगों ने अपनी साइन लैंग्वेज के जरिए भाषण भी दिए और मैं भी उन्हीं के लैंग्वेज पर उन्हें समझाने का प्रयास किए साथ ही उन्होंने कुछ समस्या का समाधान के लिए आवेदन दिए। इस अवसर पर श्री एस एन पाल ने अपने वक्तव्य में खा की यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है, 1977 में स्थापित हुए इस कार्यालय में झंडोत्तोलन के लिए मुझे सादर आमंत्रित किया, मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ। संस्था की समस्याओं को दूर करने का मैं प्रयास करूंगा साथ ही मैं पूरा करने के लिए आश्वासन देता हूँ।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने यह भी बताया की दूसरे राज्य में दिव्यांगों (मुक–बधिर) के लिए एक विशेष चिन्ह के द्वारा यह दर्शाया जाता है कि वह व्यक्ति दिव्यांग (मुक–बधिर) है, जिसे वह अपने वाहन पर लगाकर चलाते हैं, ताकि प्रशासन और अन्य लोगों को यह पता लगाने में असुविधा न हो कि अमुक व्यक्ति दिव्यांग (मुक–बधिर) है।
कार्यक्रम का वीडियो देखें –
डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 |