Jamshedpur : सोमवार 05 सितंबर, 2022
भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुनय श्याम कमल एवं जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम से उपायुक्त महोदया को ज्ञापन दिया गया। बता दें कि सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ द डेफ जमशेदपुर की ओर से भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन के पास उन्होंने यह मांग यह कि थी की दूसरे राज्य की तरह ही इस राज्य में भी उन लोगों को स्पेशल पहचान चिन्ह / प्रतीक चिन्ह दिया जाए।
यह सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त हो, जिससे शासन–प्रशासन एवं जनता आसानी से सुनिश्चित कर सके कि यह व्यक्ति मुक-बधिर है, जिसे उन लोगों को समझाने या समझने में हम सभी को आसानी हो। साथ ही यह भी मांग रखी गई कि इन लोगों को रोजगार हेतु नौकरी एवं स्वावलंबी हेतु दुकान आवंटित किया जाए, ताकि यह अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी पूर्वक कर सके एवं इनके लिए स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वाबलंब प्रोत्साहन योजना राशि की बढ़ोतरी की जाए।
ज्ञापन देने में भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड की ओर से वाई दुर्गा राव, वेद प्रकाश (सिंहभूम डिस्ट्रैक्ट एसोसिएशन ऑफ द डेफ कदमा, जमशेदपुर) शिव नाथ पॉल (उपाध्यक्ष), प्रणव कुमार (उपाध्यक्ष), पुष्प राज (महासचिव), सोमनाथ पॉल (संयुक्त सहायक), आनंद गंगरा (खजाना), राजीव कुमार सिंह (पूर्व सदस्य), संजय कुमार सिंह, रवींद्र सिंह एवं तापस शामिल हुए।