दिल्ली : आज 5 मार्च 2021 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने स्वीडन में हुए हिंसक हमले को लेकर कहा- मैं स्वीडन के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द अच्छे हों जाएं। आपको बता दें कि स्वीडन में बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने चाकू से भीड़ में हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने आगे कहा – भारत ने इस महामारी के दौरान 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराए हैं। हमने करीब 50 देशों को भारत में निर्मित कोविड-19 के टीके की आपूर्ति की है और आने वाले दिनों में कई और देशों को टीके की खेप भेजी जाएगी।
पढ़ें यह खास खबर –
Jio बना भारत की सबसे बड़ी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी।
शिखर वार्ता में उन्होंने जलवायु परिवर्तन का मुद्दा दोनों देशों के लिए प्राथमिकताओं में गिनाया।
और कहा कि हमें इसके लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने आगे नवोन्मेष, स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी, निवेश, अनुसंधान में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ने की बात भी कही।
पढ़ें यह खास खबर –