जमशेदपुर : आदित्यपुर (शेर-ए-पंजाब), 6 मई 2024: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ और समाज सेवी संस्था IPTA ने आज मिश्रा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर संगठन के जुझारू सदस्य स्वर्गीय आनंद महतो की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़े : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई, 3 अपराधी गिरफ्तार:
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय आनंद महतो की तस्वीर पर मुख्य अतिथि श्री बी.एम. पैनाली, स्वर्गीय आनंद महतो की पत्नी श्रीमती भानोमति महतो और समाजसेवी श्री विमल बैठा द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर की गई।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर परमानंद मोदी ने कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वस्थ रहकर नियमित रूप से रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का काम है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें और इस पुण्य कार्य में भाग लें।
यह भी पढ़े : सरिया में हल्की आंधी का कहर, विशाल आम का पेड़ धराशाही, बच्चे बाल-बाल बचे
राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नथुनी सिंह ने रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर ब्लड बैंक से आए हुए चिकित्सकों और उनकी पूरी टीम का संगठन की ओर से इस पवित्र और अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया।
शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ।