आदित्यपुर । झारखंड
आज दिनांक 11 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को भारतीय गैर सरकारी शिक्षकसंघ सह समाजसेवी संस्था ipta की ओर से त्रिपुरारी कॉलोनी मांझी टोला आदित्यपुर में वार्ड नंबर 15 में पार्षद सह राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नथुनी सिंह, जी की अध्यक्षता में डॉक्टर काउंट सीजरमैटी के जन्मदिन पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़े-बड़े डॉक्टर की टीम पहुंचकर चिकित्सा कार्यक्रम में भाग लेकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया जिसमें संगठन की सोच और बिचार से लोगो को अबगत कराया गया।
लाचार पिछड़े व्यक्तियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा करना ही हम सभी देश के 50 लाख प्लस निजी शिक्षकों की सोच है। इसमें सहयोग के लिए डॉक्टर सुनील सिंह, डॉक्टर रुपेश कुमार, डॉ राधेश्याम महतो, डॉ दीपलाल सिंह, डॉ विवेक,डॉ सुमन पंडित, डॉ स्नेह लता सिंह, डॉक्टर एस. के. सिंह, डॉक्टर देबबाबू, मीडिया प्रभारी कमलेश गिरी, पंकज कुमार राकेश कुमार, विशाल कुमार और मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार झा जी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया एवं डॉक्टर काउंट सीजरमैटी को फूल अर्पित कर उन्हें शुभ संदेश दिया गया। अजय मिश्रा जी, डॉक्टर प्रतिमा कुमारी, देव झा, प्रेम दयाल सिंह, सरस्वती झा, विनय ठाकुर, संजय ठाकुर आदि सैकड़ो की संख्या में मरीज की जांच हुई। इस कार्यक्रम को सफलता के लिए ipta का संचालक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर परमानंद मोदी ने डॉक्टर के सभी टीम को बधाई दिया।