जमशेदपुर | झारखण्ड
भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री युग दृष्टा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई. भाजमो नेताओं ने अटल जी के पुष्पर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया.
भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने अटल जी को स्मरण करते हुए कहा की अटल जी ने भारत की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं सामरिक परिस्थितयों का जमीनी अवलोकन कर देश को एक नई दिशा दी. उनके नेतृत्व में 1998 में भारत ने परमाणु विस्फोट करके परमाणु संपन्न राष्ट्र बना था. भारत के उपर आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद जनता को विश्वास में लेकर दुनिया में भारत का लोहा मनवाया. बाद में अमेरिका जैसे देशों को भी आर्थिक प्रतिबंध को वापस लेना पड़ा. उन्होनें विपक्ष के किए कार्यों की संसद और संसद के बाहर प्रशंसित करने से नहीं चुकते. 1971 के युद्ध के विजय के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार कहा था.
विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के संबोधन के लिए उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जहाँ अटल जी के संयुक्त राष्ट्र में अपना हिंदी में उद्बोधन कर पुरी दुनिया को अचंभित कर दिया. संसद में इक्का दुक्का सांसद रहने पर सरकार के द्वारा उनका उपहास बनाया था. उस समय अटल जी ने कहा था आज जो आप लोग मुझपर हंस रहे है कल हम जीत कर आएंगे और हमारी सरकार बनेगी और उस समय हम मुस्कुराए. अटल जी जब भी जनसभा में संबोधन करते थे उन्हें सुनने के लिए विपक्ष के नेता मैदान में पीछे खड़े रहते थे. उन्होने पार्टी की हार के बाद कविता लिखी थी और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा था. हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा. काल के कपाल में लिखता मिटाता हुँ. गीत नया गाता हू.
इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, अमित शर्मा,आकाश शाह, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, दुर्गा राव, असीम पाठक, श्मशाद खान, काकोली मुखर्जी, अशोक सिंह, गौतम धर, प्रेम करण पांडेय, प्रेम रंजन घोष, जगजीत सिंह, नारायण साहू, एसएन मिश्रा, गीता कुंडू, शुलोचना, भानु देवी, जमुना देवी, विनय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.