जमशेदपुर | झारखण्ड
भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय ने भाजमो पूर्वी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों से सभी मंडल क्षेत्रो के अंतर्गत स्थित बड़े नालो की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. इसमे विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरकर नदी में मिलने वाले नालों की सफाई की स्तिथि की समीक्षा की गई.
निम्नलिखित सभी नालो की सफाई को लेकर चर्चा की गई.
1. बिरसानगर जोन नम्बर 7, जोन नम्बर 8 होते हुए जोन नम्बर 3 सरकारी कुँआ के बगल से नदी में प्रवेश करने वाला बड़ा नाला.
2. जोन नम्बर 3 छोटु लोहार के घर के पास बड़ा नाला.
3. बिरसानगर जोन नम्बर 5, तार कंपनी से निकलकर बिरसानगर पश्चिम अलमीरा फैक्ट्री होते हुए बड़ा नाला.
4. ट्युब कंपनी से निकलकर जोन नम्बर 6, 7 और 8 होते हुए नदी में प्रवेश करने वाला नाला.
5. जोन नम्बर 4 से लेकर जोन नम्बर 5 तक बड़ा नाला.
6. गोलमुरी में कलगीधर स्कूल बजरंगनगर, सरस्वती नगर, टुइलाडुंग्री होते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी तक बड़ा नाला.
7. गोलमुरी नामदा बस्ती में स्थित बड़े नाले.
क्रमशः
निलडीह पार्क से मधुसूदन अपार्टमेंट तक बड़ा नाला
नामदा बस्ती माइकल जोन के पीछे होते हुए गोल्फ ग्राउंड का बड़ा नाला.
केबुल टाउन के पास से केबुल होते हुई नानकनगर तक बड़ा नाला.
8. हिंदु बस्ती तेजा कॉलोनी से होते हुए पानी टंकी रोड से उरांव बस्ती सीतरामडेरा तक जाने वाला बड़ा नाला.
9. बारीडीह विद्यापति नगर होते हुए टेलिफोन एक्सचेंज, टाउन हॉल के बगल में डिविसी, बागुनगर, बागुनहातु से तिलकनगर होते हुए नदी में मिलने वाला बड़ा नाला.
10. टिमकेन और टाटा रायसन के बगल से आकर डोंगा घाट के बगल से नदी में मिलने वाला बड़ा नाला.
11. बारीडीह मार्केट से बारिडीह बस्ती होते हुए मोहरदा प्रोजेक्ट के डैम के नीचे गिरने वाला बड़ा नाला.
12. नम्बर बस्ती विजयनगर से सिदगोड़ा मार्केट के पीछे से टीमकेन के दिवार के पीछे से होते हुए नदी में गिरने वाला बड़ा नाला.
13. टाटा कंपनी से सलैग रोड, काली मंदिर , बल्ले काम्प्लेक्स होते हुए नदी में मिलने वाला बड़ा नाला.
14. इस्ट बंगाल कॉलोनी से निकलकर उरांव बस्ती से होकर सलैग रोड से नदी में मिलने वाला बड़ा नाला.
15. साकची में टाटा कंपनी से निकलकर मुसा सिंह बगान साकची गुरूद्वारा बस्ती, हावड़ा ब्रिज, नहरू कॉलोनी होते हुए सलैग रोड में मिलने वाला बड़ा नाला.
16. झगड़ुबगान जेएमएम आफिस के सामने स्थित बड़ा नाला.
17. शिव मंदिर आजाद बस्ती के सामने वाला नाला.
18. ठाकुर ट्रेडर्स के सामने वाला नाला.
19. मिश्रा बगान नया ट्रांसफार्मर से लेकर सलगाझुड़ी फाटक तक बड़ा नाला.
20. मिश्रा बगान रोशन के घर से वकील साहब के घर तक बड़ा नाला.
21. मिश्रा बगान सालगाझुड़ी मुख्य रोड का नाला.
22. टाटा टिमकेन से भुइयांडीह ग्वाला बस्ती होते हुए लालभट्टा तक बड़ा नाला.
23. हावड़ा ब्रिज से निकलकर होम पाईप गौतम विहार के पीछे से नदी में मिलने वाला नाला.
24. इस्ट प्लांट बस्ती के बगल से बड़ा नाला पुरा जाम है.
25. छायानगर बस स्टैंड होते हुए पांडेय घाट पास मिलने वाला बड़ा नाला.
विधायक सरयू राय ने बताया की उपरोक्त सभी नालो की सफाई के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को सुची सौंपी जाएगी. बैठक में भाजमो के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे.