क्रिकेट : शनिवार 15 जनवरी, 2022
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का कर दिया है एलान। कोहली ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए लिखा है –
“टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 2 साल की कड़ी मेहनत और अथक दृढ़ता के साथ काम किया है। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। कुछ भी नहीं है, सब कुछ आना और जाना है। भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में कार्य किया। उतार-चढ़ाव होते रहे हैं।”
“लेकिन कभी भी विश्वास की कमी नहीं होती है। मुझे हमेशा विश्वास होता है कि मैं जो कुछ भी करता हूं उसे करने में मैं हमेशा विश्वास करता हूं, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो मुझे पता है कि यह सही नहीं है।”
“मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उन सभी टीम के साथियों पर अधिक प्रभाव डालता हूं, जिन्होंने पहले दिन से टीम के लिए भरोसा दिखाया। और कभी भी किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ा। आप लोगों ने इस यात्रा को कुछ यादगार और सुंदर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ाने वाले रवि भाई और सहायक समूह के लिए, आप सभी ने इस समय को जीवन में लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। एमएस धोनी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने कप्तान पर विश्वास किया और पाया कि वह ऐसा व्यक्ति है जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता है।”
उनकी बातों को रेखांकित करते हुए बीबीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा –
“मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी.”
कोहली के इस फ़ैसले पर क्या कहेंगे आप?
बीबीसी के इस ट्वीट पर बहुत से लोगों ने अजीबोगरीब प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट का जवाब दिया –
1. संदीप जी ने लिखा –
@SirSandeep_
‘सही है। अब उसको पटाखे से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए काम करना चाहिए।’
2. रेहान खान ने कहा – @Rehanpathan307
‘असली मुद्दा यहां से सुरु हुआ था!, मुझे लगता है!’
और यह मुद्दा विराट कोहली के ट्वीट का असर लगता है जिन्होंने हाथरस की घटना पर एक कमेंट किया था।’
3. वेद कहते हैं –
@kanisshk
‘विराट ने इस टीम को लड़कर जीतना सिखाया है, विदेश में लगातार जीतना इसी टीम को नसीब हुआ। अगर चयनकर्ता थोड़ी भी समझदारी दिखाते तो ये दिन नही आता। अब टेस्ट में कौन कप्तान होगा? ये सवाल है KL राहुल में जोश जगाने वाले जज्बा नही दिखता जबतक कोई दूसरा नही मिलता अश्विन को कप्तान बना सकते है’
4. मोहम्मद फाहिम ने ट्वीट के जवाब में कहा –
‘मै अपने पसन्दीदा क्रिकेटर को कप्तान के रूप में ही देखना चाहता हूँ। i miss u Virat…..’
5. बाला सुब्रह्मण्यम का कहना है –
@chnbala
‘Too much money, Too many endorsements, Too many politico-bees rushing to the honeypot. Indian Cricket is not a sport now. All this glitter has choked Track & field events and other team sports. He has enough to warrant full focus on own wealth management. Let him be.’
6. विक्की पीडिया कहते हैं- @iVikipedia
‘Kya kehna hai..Jo #JayShah chahega wahi hoga..’
7. अंकित पाल ने ट्वीट कर कहा –
@ankit5861
Imandaari se kiya lekin aise beech mein chhodh ke jaa rahe ho pata nahi bharath phir test series (away) kab jeetega.
8. नेहाल अहमद के ट्वीट में लिखा @nehalahamad2707
‘Achha kiya wrna fir achanak ise hata dete Fir achha nhi hota khud chhod diya very good Decision’
9. राज कुमार प्रजापति- @rajkumarp4365
‘क्या विराट कोहली पर कप्तानी छोड़ने के लिए अमित शाह और जय शाह का दबाव था..??’
10. विरो-
‘उसने तो अपना काम ईमानदारी से किया , आप कब सुरू कर रहे हो?’
11. प्रिंस कुशवाहा-
@princek3391
‘कप्तानी में क्या कमी है सही करने के बजाय कप्तानी क्यों छोड़ना सतक मारे बी तो कितना टाइम हो गया खेलना भी छोड़ देना चाहिए ना वो तो नही छोड़ी’
12. खेमेन्द्रा गुर्जर – @khemendragurjar
‘Jo aap bote ho… Whi kaat te ho…. M. S. Dhoni par captaincy se hatne ke liye bhi aap bhi jimmedaar the…’
13. सुमन –
@sumanjha870
‘बाप देश का बेटा क्रिकेट का पनौती साबित हुआ!’
14. यदु वंशम –
@Yaduvansham2
‘विराट कोहली वह बल्लेबाज हैं जो कम समय में कई रिकार्ड ध्वस्त कर सकते हैं। अब तक का रिकार्ड यही दर्शाता है।’
15. अजित मिश्रा –
@RealAjeet1st
‘भारतीय क्रिकेट में राजनीति शुरू हो गई है इसीलिए कोहली को इस्तीफा देना पड़ा है’
16. इमरान खान –
@Imrn_Khan
‘देख लेना एक दिन जय शाह टीम को ले डूबेगा’
17. मनोज श्रीवास्तव –
@ManojShriKhl
‘सवाल यह है कि क्या अगली सीरीज के लिए कप्तान की घोषणा हो गई है?’
18. राजकुमार साहब –
@sureshkuma22
‘ओवैशी को टैस्ट का कप्तान बनाया जाये क्योकि उन्होने 15 बोटल खुन वो भी हाँथ से पकडकर भाग भाग के दिया है’
19. यूसुफ –
@yousuf_Seng
‘बीसीसीआई के अंदर की थोथी राजनीति ने एक सफल कप्तान को अर्श से फर्श पर लाकर पटक दिया है।’
20. रिशु – Rishu
@Rishusharma21
‘शर्मा जी ने कोहली जी को आखिर कार बरतन माजने के लिए मजबूर कर ही दिया’
आपका क्या कहना है इस बारे में??
🇮🇳 pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
असली मुद्दा यहां से सुरु हुआ था!, मुझे लगता है! pic.twitter.com/8q4UU5RcTm
— Rehan khan 💖ريحان خان💖 (@Rehanpathan307) January 15, 2022