JAMSHEDPUR : शनिवार 21 जनवरी, 2023
सिदगोड़ा टाउन हॉल में गोलमुरी-सह- जुगसलाई प्रखंड, बोड़ाम, पटमदा तथा घाटशिला के मुखियागण के साथ एक बैठक उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला योजना पदाधितकारी श्री अरूण द्विवेदी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नेहा संजना खलखो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला जनंसपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में परस्पर सहयोग, योजनाओं की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से बैठक बुलाई गई थी । उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह की एक और बैठक आगामी मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में भी आयोजित की जाएगी जिसमें शेष प्रखंडों के मुखियागण को आमंत्रित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से विशेषकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी साझा करने के साथ साथ एक परस्पर सामंजस्य बैठाते हुए योजनाओं को धरातल पर उतराना है।
उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है जितनी अधिकारी की। उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी प्रत्येक बुधवार को पंचायत भ्रमण करते हैं, ग्राम स्तर के जनप्रतिनधियों के साथ संपर्क में रहने का एक प्रयास होता है, आप सभी से भी अपील है कि वरीय प्रभारी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में क्रियान्वित विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें, समीक्षा बैठक में साथ बैठें तथा अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें।
जनप्रतिनिधि जनता के ज्यादा नजदीक होते हैं, आप उनके सुख-दुख के साथी… श्रीमती विजया जाधव, उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक प्रखंडों में समय समय पर दिव्यांगता जांच शिविर हो या पेंशन शिविर, इन शिविरों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी सुयोग्य लाभुकों को आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनधि होने के नाते आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को ज्यादा अच्छी तरह से जानते हैं, पारिवारिक, आर्थिक स्थिति हो या सुख दुख में आप ही उनके साथ होते हैं ऐसे में इन शिविरों के सफल आयोजन में भी आप सभी का अमूल्य योगदान होता है । उन्होने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की योजनाओं जैसे गव्य विकास की योजना जिनमें मिनी डेयर 2 गाय, 5 गाय व 10 गाय पालन की योजना शामिल है तथा सुकर पालन, कुक्कट पालन, बकरा पालन की योजनाओं के संबंध में आम जनमानस के बीच जागरूकता लाने की अपील की । उन्होने कहा कि कॉमर्शियल पॉल्ट्री की बहुत अच्छी संभावना है । मीड डे मिल में बच्चों को अंडा दिया जाता है जो दूसरे स्थानों से मंगाया जा रहा है, जब इसी जिले में उत्पादन होगा तो यहां के किसानों व स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा।
उपायुक्त ने सभी मुखियागण को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके कलम में ताकत है। अधिक मामलो में तो ग्राम सभा के अनुमोदन पर ही योजनाएं क्रियान्वित होती हैं ऐसे में आप भी लोगों का भला कर सोते समय सुकून से नींद लेंगे कि आज इतने लोगों को मेरे द्वारा भला हो पाया है । बैठक में सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा अपील किया गया कि जनसाधारण तक प्रशासन की बातों को पहुंचायें ताकि योजनाओं का लाभ लेने में आसानी हो।