जमशेदपुर । झारखंड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा आज औचक निरीक्षण करते हुए पूर्व में भवनों को दी गई नोटिस एवं की गई कार्रवाई पर जांच किया गया, जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पार्किंग स्थल के व्यवसायिक रूप से प्रयोग करने की सूचना पर कुल 3 भवनों का जांच किया गया जिसमें होल्डिंग संख्या शून्य बुलवर्ड शॉप एरिया बिस्टुपुर सचदेवा मेनशन शोरूम जमशेदपुर में जांच के दौरान बेसमेंट में व्यवसायिक रूप से संचालित किया जा रहा था जिसे विशेष पदाधिकारी 1 सप्ताह के अंदर खाली करते हुए शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया।
होल्डिंग संख्या शून्य बुलवर्ड शॉप एरिया बिस्टुपुर हीरो शोरूम जमशेदपुर Q रोड के पास पार्किंग स्थल का व्यवसायिक रूप से प्रयोग करने हेतु संबंधित भवन मालिक को सूचित करते हुए 1 सप्ताह के अंदर स्वयं से खाली करते हुए शपथ पत्र देने हेतु निर्देश दिया।
भुनेश्वर शुक्ला एवं अन्य फोल्डिंग संख्या 52 एसएनपी एरिया साकची जमशेदपुर अभी पार्किंग स्थल में दुकान संचालन किया जाते हुए पाया गया जिसमें भवन मालिक को भी निर्देश दिया गया एक हफ्ता के अंदर अगर वह स्वयं से खाली नहीं करते हैं तो इन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अस्थल खाली कराने का कार्य किया जाएगा।
विशेष पदाधिकारी के साथ नगर प्रबंधक एवं कनीय अभियंता के साथ उड़नदस्ता दल शामिल थे।