प्रतीकात्मक चित्र |
जमशेदपुर । झारखंड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसके पहले चरण में 3836 दूसरे चरण मे 852 तथा तीसरे चरण मे 696 लाभुकों को आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्व सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर में Randomise इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से किया गया।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बिरसानगर आवासीय परिसर मे दीनांक 11 जुलाई को पूर्वहाँन 11 बजे आवास मेला का आयोजन किया गया। आवास मेला का स्थल – बिरसानगर आवास परियोजना, बिरसानगर, कौन कौन से बैंक शामिल है – केनरा बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैंक, , एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी लाभुकों को संबोधित करते हुए ससमय लाभुकों को लाभुक अंशदान जमा करने हेतु निदेश दिया जिसमे प्राथमिकता के आधार पर दूसरी किस्त रुपए 101500/- जमा करने हेतु निदेशित किया, ताकि प्रथिमकता के आधार पर बनने वाले आवास पर उन्हें शिफ़्ट किया जा सके। मंच का संचालन नगर प्रबंधक रवि शंकर भारती द्वारा किया गया, साथ ही लाभुकों द्वारा पूछे गए योजना से संबंधित सवालों का जवाब जुडको के पदाधिकारी, द्वारा दिया गया,तथा विभाग के पधाधिकारी मुकेश कुमार झा द्वारा लाभुकों द्वारा पूछे गए प्रस्नो एवं संकाओ को दूर किया गया, जिससे लाभुक काफी संतुष्ट दिखे, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से LDM, सभी बैंक के प्रबंधक, जुडको के DGM, परियोजना प्रबंधक, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के ट्रेनी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, CLTC विशेषज्ञ, सभी कार्यलय कर्मी, संवेदक तथा लाभुक गन उपस्थित थे।