जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय क्षेत्रान्तर्गत् प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर, जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसका निरीक्षण नगर विकास एवं आवास विभाग के सहायक निदेशक सुश्री अभिलाषा कुमारी, विशेषज्ञ राजन कुमार, मुकेश कुमार झा, द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी अरविंद तिर्की जी के साथ किया गया, जिसमे मुख्य रूप से कार्य कर रहे जुडको तथा सभी संवेदकों के साथ बैठक कर भौतिक प्रगति का स्थल निरीक्षण किया गया, एवं कार्य मे तेजी लाने, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि लाभुकों से ससमय किस्त प्राप्त कर योजना ससमय पूर्ण किया जा सके साथ ही कार्य मे लगे सभी लोगों को सुरक्षा मानकों को ध्यान मे रखकर निर्माण कार्य कराने से संबंधित निर्देश दिया गया, निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पधाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, फाइनेंस विशेषज्ञ सरिता कुमारी, जुडको के DGM संतोष चौबे, सभी संवेदक गन इत्यादि उपस्थित थे.