जमशेदपुर | झारखण्ड
आज दिनांक 17/11/2023 को भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल किसी निजी कार्य से रांची गए थे। इस दौरान लौटते समय रिंग रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल अवस्था में बीच सड़क पर पड़ा हुआ मिला। ऐसे में उन्होंने मानवता दिखाते हुए तुरंत गाड़ी वहां रोक दी और मौके पर से 1033 राजमार्ग एंबुलेंस से संपर्क किया, साथ ही 100 नंबर पर पुलिस को इन्फॉर्म किया। और उक्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने सहायता पहुंचाई।
बिना हेलमेट के गयी एक और जान। काश वह हेलमेट पहने होता
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति रिंग रोड पर सीआरपीएफ कैंप के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और बिना हेलमेट के था।
यह देख भावुक होते हुए भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने कहा – आप सभी जनता से अपील करते है कि रोड पर किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना की अवस्था में अगर देखते हैं तो उनकी मदद के लिए आगे आए। क्योंकि आप अगर उस व्यक्ति को सही समय अस्पताल पहुंचाते हैं तो किसी के घर का चिराग बच जाएगा। वह किसी घर का आंखों का तारा हो सकता है। किसी परिवार का स्तंभ है, उनके ऊपर सारा परिवार निर्भर करता है इसलिए आप सभी से मानवता जगाने के लिए विनती/अनुरोध करता हूँ। वहीँ बाइक चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य लगाएं।