Jamshedpur : बुधवार 30 नवम्बर, 2022
आज नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व में जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रो के फुटपाथ दुकानदार, टी वी सी सदस्य, बाजार के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से सरकार के तुगलकी फरमानों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। हाथी घोड़ा मंदिर, साकची के समीप एकत्रित होकर तानाशाही कानूनों के खिलाफ रांची के लिए रवाना हुए।
जमशेदपुर फुटपाथ आंदोलन के तहत अपनी मांगों को पूर्ण करने और अपने हक़ के लिए वे सभी माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं नगर विकास एवं आवास विभाग को मांग पत्र सौंपा और रैली के माध्यम से अपनी तकलीफों को उजागर करते हुए अपने हक़ की मांगों के लिए प्रदर्शन भी किया।
फेडरेशन की मुख्य मांगे हैं –
– 2014 का कानून का अनुपालन हो
– बिना बसाये उजाड़ीकरन बंद हो
– शहर के मास्टर प्लान में पथ विक्रेता को शामिल करें। ताकि कानून के अनुसार शहर की आबादी का 2.5% जमीन वेंडिंग जोन के लिए निर्धारित हो।
– वेंडिंग जोन निर्धारित हो।
– पथ विक्रेता से संबंधित किसी भी तरह का निर्णय लेने में टाउन वेंडिंग कमिटी की सहमति हो।
– रांची की तरह मानक के अनुसार जमशेदपुर में भी दुकानदारो को स्थाई दुकान मिले।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती, मनोज कुमार, टी.वी.सी मेंबर- ओम प्रकाश मिश्रा, कृष्णा प्रामाणिक, बासकी हांसदा, प्रतिमा चक्रवर्ती, गौरी भट्टाचार्य, बाजार पदाधिकारी, सत्येंद्र ठाकुर, कृष्णा साव उपेंद्र शर्मा, कदमा मुंडा, शम्भू साव, माथुर सिंह, सोमनाथ गोराई, विष्णु मंडल, शंकर गोराई, राजेश सांडिल, मुकेश, कमल साव, आदि 500 से अधिक दुकानदार उपस्थित हुए।