जमशेदपुर | झारखण्ड
कल शाम हुई बारिश के कारण जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कई बस्तियों में नालों का पानी घर में घुस गया। जिसे लेकर विधायक सरयू राय अधिक चिंतित हुए। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया की वे आज कई बस्तियों का दौरा किये और उन बस्तियों जिसमें बारीडीह के मिथिला काॅलोनी, शक्तिनगर, बागुननगर, नामदा बस्ती, नानक नगर, गोलमुरी के रिफ्युजी काॅलोनी, बाराद्वारी के गंगोत्री काॅम्प्लेक्स, काशीडीह का इलाका, साकची सागर होटल के पीछे का इलाका, भालुबासा, गोलमुरी और टिनप्लेट चैक का इलाका शामिल है, से सूचना संग्रहित किये।
उन्होंने आगे बतया की इन इलाकों के घरों में नालों का पानी घुसने का मुख्य कारण नालों की सफाई का नहीं होना है। कुछ नालों मे से पेयजल का पाइपलाइन ले जाना, नालों के किनारे गार्डवाल का नहीं होना, खड़े पेड़ों का नालों में गिर जाना आदि शामिल है। इस बारे में उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से शाम 4 बजे भेंट किया और उनके समक्ष नाला का पानी बस्तियों के घरों में घुसने की समस्याएं रखी। उपायुक्त ने टाटा स्टील एवं जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि नालों को साफ किया जाय और जिन घरों में नाला का पानी घुसा है उनका सर्वेक्षण किया जाए और ये सारे उपाय किए जाएं जिससे नालों का पानी फिर से घरों में न घुसे।
उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में नाला अधारित विकास का कार्यक्रम बनायी जाय। नालों की सफाई सिर्फ माॅनसून आने के पहले नहीं किया जाए बल्कि यह काम सालों भर किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि इस बारे में टाटा स्टील और जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद शीघ्र एक बैठक बुलाएंगे और जिला प्रशासन के किसी अधिकारी को इसका जिम्मा सौंपेंगे।