जमशेदपुर | झारखण्ड
बागबेड़ा कॉलोनी स्थित श्री श्री सार्वजनिक महावीर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में बागबेड़ा में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस सम्मानित समारोह के दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी भोला झा उपस्थित थे। इस मौके पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सुझ-बुझ के साथ बागबेड़ा में स्थानीय लोगो के साथ रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया है। कहीं भी किसी तरीका का विधि व्यवस्था भंग करने एवं अप्रिय घटना करने का मौका नहीं दिया गया है।
इस मौके पर बागबेड़ा थाना के पदाधिकारी, समाजसेवी, हर राजनीतिक दल के लोगो का काफी योगदान रहा है। इस मौके पर बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा ने कहा कि इस विसर्जन के दौरान हमारी थाना की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ अखाड़ा समिति के सहयोग में खड़ी रही है और अंतिम क्षण तक समिति के साथ रही है। उन्होंने बागबेड़ा के समस्त अखाड़ा समिति के लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन किए जाने पर धन्यवाद दिए हैं।